अंबिकापुर। प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 20 अप्रैल, रविवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित हो रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा जिला स्तर पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व अर्थात सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सुबह 9.30 बजे से ओ.एम.आर. सीट भराई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को अपना मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में केवल नीले या काले बॉल पॉइंट पेन का ही उपयोग करना होगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक एवं अपने पिता के मोबाइल नंबर की सहायता से 3 अप्रैल से 20 अप्रैलके बीच ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या किसी अन्य प्रकार की परेशानी होती है, तो वे अंबिकापुर स्थित कलेक्टोरेट कैम्पस में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास या संबंधित विकासखंड के मंडल संयोजक से संपर्क कर सकता है। अंबिकापुर हेतु 90096 27222, लखनपुर हेतु 97539 46553, उदयपुर हेतु 94061 30942, लुंड्रा हेतु 79995 66767, बतौली हेतु 70004 52965, सीतापुर हेतु 72408 25482 और मैनपाट हेतु 90989 79738 विकासखंडवार मंडल संयोजक के दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं।
