बिश्रामपुर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के तत्वाधान में कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास के निर्देशन में बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैम्पेन-2024 का आयोजन जिले में 1 जुलाई से 31 अगस्त तक किया जाना है। सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी संस्थाओं में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे स्कूल प्रांगण में स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।जिसकी शुरुआत संकुल कन्या विश्रामपुर के प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर से की गई, जिसमें विद्यालय में छात्राओं को संकुल समन्वयक गौरीशंकर पांडेय की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी नीलिमा दास और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुनील पाटकर द्वारा बच्चों को हाथ धुलाई के सभी 6 स्टेप बताए गए। साथ ही डायरिया से होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता है, के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षिका मनीषा लकड़ा द्वारा बच्चों को पुनः उन छह स्टेप के बारे में बताकर रिवाइज कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान पाठक का दयामणी लकड़ा और शिक्षिका संजू उपस्थित रहे।

Spread the love