कोरबा । हल जोतने वाली नागर में वेल्डिंग करते समय करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। घटना कोतबा चौकी क्षेत्र के कोतबा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 सुकबासु पारा की है। जयलाल पैंकरा अपने घर पर खेत में हल जोतने वाले नागर में वेल्डिंग कर रहा था।

वेल्डिंग करने वाली मशीन में तार खुला होने की वजह से उसमें करेंट आ गया। जयलाल करेंट की चपेट में आए गए। तब उसकी बेटी कुसम ने बोर्ड से तार निकाला। इ ससे वेल्डिंग मशीन में प्रवाहित करंट बंद हो गया। इ सके बाद घायल जयलाल पैंकरा को लेकर कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों ने जयलाल परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

Spread the love