पीजी कॉलेज में भीषण गर्मी में पानी के लिए तड़प रहे छात्र, लाइट व पंखे भी खराब
गंदगी से अटे क्लास रूम, आजाद सेवा संघ ने महाविद्यालय के गेट में ताला जड़ा
अंबिकापुर। राजीव गांधी पीजी कॉलेज सरगुजा, संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार में ताला बंद करके प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी में, अंबिकापुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, ऐसे समय में महाविद्यालय में वॉटर आरओ की कमी छात्रों को खल रही है। छात्रों को पीने के पानी के लिए तड़पना पड़ रहा है। महाविद्यालय प्रबंधन को लगातार इसकी सूचना दी जा रही थी कि वॉटर आरओ पूरी तरह से खराब हो चुके हैं, जिनमें गंदा पानी भरा रहता है, मरी हुई छिपकिली तक पाई गई है। क्लास रूम में साफ-सफाई नहीं रहती है, लाइटें खराब हैं, पंखे काम नहीं कर रहे हैं। छात्रों को भीषण गर्मी में पढ़ाई करने में अत्यंत कठिनाई हो रही है।
महाविद्यालय के वातानुकूलित कमरों में बैठने वाले प्रोफेसर और प्राचार्य ने इसके बाद भी इसकी सुध नहीं ली। अनियमित कक्षाएं और सर्वर की समस्या भी बनी हुई है। 6 मई को छात्रों से एटीकेटी फॉर्म भरते समय 900 रुपये के स्थान पर 1100 रुपये फीस वसूला गया। यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार इस प्रकार की वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं, छात्रों की फीस वापस करने आश्वस्त किया गया था, जिसे आज तक वापस नहीं किया गया है। ऐसे में आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं और महाविद्यालय के छात्रों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए खराब वॉटर आरओ के प्रतीक के तौर पर मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया और प्राचार्य को मटकी भेंट करके शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्र प्राचार्य इस्तीफा दो और महाविद्यालय प्रबंधक होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे। छात्रों ने कहा कि जब तक महाविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को लिखित रूप से स्वीकार करके कार्रवाई का आश्वासन नहीं देगा, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, छात्रों के हक की लड़ाई में वे हमेशा आगे खड़े रहेंगे। महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेना होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य ने प्रदर्शनकारी छात्रों को लिखित में आश्वासन दिया कि सभी मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही छात्रों ने ताला खोला। प्रदर्शन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व और छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर इनके द्वारा प्राचार्य से इस्तीफे की मांग को लेकर और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
