राजपुर। बलरामपुर जिला के डवरा चौकी अंतर्गत नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने सूरजपुर जिले के चंदौरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। जानकारी के मुताबिक, बालिका के पिता ने 27 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गांव में काम करने गया था, शाम करीब 7 बजे जब वह घर लौटा, तो उसकी पत्नी ने बताया कि नाबालिक बेटी घर में नहीं है। आस-पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने धारा 137(2), 64(2)(ड), 65 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी और कुछ ही घंटे में पीड़िता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी डवरा विजय दुबे, सउनि रोपन राम पैकरा, मंजूरानी तिवारी, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र रवि, बुद्धिमान सिंह, सकेन्द्र पैकरा, बजरंग राम, पवन जगत, महिला आरक्षक रश्मि किरण तिर्की, गीता तिर्की, चालक आरक्षक सुनिल मिश्रा सक्रिय रहेै।