अंबिकापुर। जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को जनपद पंचायत सीतापुर के सभाकक्ष में सीतापुर एवं मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुशासन तिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बिहान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सशक्तिकरण तथा अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। एसबीएम के अंतर्गत मॉडल ग्राम पंचायतों सहित अन्य पंचायतों में प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए सेग्रीगेशन शेड में कचरा संग्रहण प्रारंभ किया जाए। एनआरएलएम योजना अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को बकरी पालन, मछली पालन जैसे गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें आजीविका से जोड़ने व मनरेगा के तहत हितग्राहियों के आधार आधारित भुगतान शीघ्र पूर्ण करने, अपूर्ण कार्यों एवं आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं जनमन के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु सभी अधिकारियों एवं सचिवों को निर्देश दिया। बैठक में दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष प्रयास करने तथा अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना एवं डिजिटल सिग्नेचर निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीतापुर एवं मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी एसडीओ राजस्व, तकनीकी सहायक, एसबीएम, एनआरएलएम, पीएमएवाई-जी तथा नरेगा के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
