वन व विद्युत विभाग से खफा ग्रामीणों ने शव को अटल चौक में रखकर किया प्रदर्शन
जरही। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगरा में दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की जान चली गई। मौके का नजारा देखकर ग्रामीण हतप्रभ रह गए। मृतक केंवरिहापारा सारसताल स्थित स्वयं के मकान से सायं 8 बजे अपने दूसरे घर की ओर जा रहा था। पीछे से आ रहे थे दंतैल हाथी ने अंधकार का फायदा उठाते हुए फूलसाय राजवाड़े पिता हीरामन राजवाड़े 57 वर्ष को पटक-पटक कर मार डाला और लगभग 200 मीटर तक घसीटते ले गया। ग्रामीण का शव कई टुकड़ों में बिखर गया, सिर और धड़ अलग-अलग स्थानों पर क्षत-विक्षत हाल में मिले। सूचना मिलने पर रात को 9 बजे मृतक का शव लेने रेंजर उत्तम मिश्रा अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने भगा दिया। सुबह 7 बजे एकत्र ग्रामीणों ने कर्मचारियों और रेंजर से शव के क्षत-विक्षत अंश को उठवाया।
ग्रामीण वन विभाग व विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा फोन नहीं उठाने से खफा थे। रेंजर भी ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मृतक के शरीर को बनारस रोड के अटल चौक में रख दिया, जिससे चक्काजाम की स्थिति एक घंटे तक बनी रही। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाथी के आने की जानकारी उन्हें नहीं थी और ना ही किसी प्रकार की मुनादी कराई गई थी, जिस कारण यह घटना हुई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग का अमला रात को ही शव को बिना स्वजनों को जानकारी दिए पिकअप वाहन में उठाकर ले जाने की तैयारी में था, जिसका विरोध स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ किया।
बिजली नहीं काटने की बात पर बनी सहमति
चक्काजाम के दौरान मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े द्वारा विद्युत कटौती नहीं होने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा वे स्वयं विभाग से बात करेंगी, आगे इस तरह की समस्या नहीं होगी। उन्होंने जनता से चक्काजाम को खत्म करने का आग्रह किया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी के मौजूदगी में बिजली नहीं काटने पर सहमति बनी, इसके बाद चक्काजाम स्थगित किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग हाथी के आने पर सप्लाई रोक देता है, यदि बिजली चालू रहता तो हाथी को देखकर मृतक इधर-उधर भागकर छिप जाता, तो उसकी जान बच सकती थी।
सीसीएफ के आदेश का कर रहे पालन
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग द्वारा हाथी के आने-जाने की जानकारी देने पर ही विद्युत सप्लाई रोकी जाती है। मुख्य वन संरक्षक का आदेश है कि जहां हाथी है वहां का विद्युत सप्लाई रोक दिया जाए। वन विभाग यदि टीम बनाकर हाथी को भगाना चाहे तो भगा सकती है, परंतु बहुत कुछ आला अधिकारियों के ऊपर निर्भर करता है। इससे पहले पुराने अधिकारी रेंज स्तर पर टीम बनाकर हाथियों को भगा चुके हैं। इस संबंध में एसडीओ आशुतोष भगत से सवाल करने पर उन्होंने डीएफओ सूरजपुर का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
हाथियों की सूचना पहुंचाने वाला तंत्र फेल-डॉ. प्रेमसाय
पूर्व विधायक एवं मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस शासन में ग्रामीणों तक हाथियों की सूचना पहुंचाने वाले तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। अच्छी-खासी राशि सूचना तंत्र पर विभाग द्वारा खर्च किया जाता है, लेकिन उसका किसी प्रकार का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है और हाथियों के पहुंचने की जानकारी के अभाव में लोग अपनी जान गवां रहे हैं।

Spread the love

You missed

कोई काम नहीं किया-अंबिकापुर। श्रमिक दिवस के अवसर पर गुरुवार 1 मई को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में श्रमिकों का सम्मान कर उन्हें उपहार दिया गया। इस दौरान देश की श्रम शक्ति के उत्थान में कांग्रेस के योगदान और जाति जनगणना की कांग्रेस की मांग पूरी होने से श्रमिक वर्ग के उत्थान पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल श्रमिकों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना गया। श्रमिकों की ओर से सर्वाधिक प्रमुख मांग असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा के साथ ही पेंशन और बीमा की रही।आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि देश के श्रमिकों के हित में कांग्रेस ने देश में अनेक योजनाएं लागू की, जिससे संगठित और असंगठित सभी क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ हुआ। विगत 11 वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार श्रमिकों के हित में कोई कार्य नहीं कर पाई है। कांग्रेस के द्वारा लाई गई मनरेगा योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है। पूंजीपतियों के हित में मजदूरी में वाजिब इजाफा नहीं हो रहा है। सरकार की पूंजीवादी नीति के कारण श्रमिकों के साथ ही देश के नौकरी पेशा मध्यम वर्ग की कमर टूट रही है, जबकि पूंजीपतियों की आमदनी में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि उनके मुहिम और दबाव में मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने जा रही है। इसके आंकड़े आने पर सर्वाधिक फायदा श्रमिक वर्ग को होगा। पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विगत 11 वर्ष के मोदीजी के कार्यकाल में श्रमिकों और कृषकों के हित की बात स्थगित हो गई है। आय की असमानता बढ़ी है। जातीय जनगणना की मांग पूरी होने पर उन्होंने राहुल गांधी का आभार जताया है। श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने सभा में मौजूद श्रमिकों को जानकारी दी कि कांग्रेस के कार्यकाल में किस प्रकार श्रमिकों के हित की योजनाएं बनाई गई और उन्हें लागू किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद श्रमिकों को उन नियमों की जानकारी दी, जिससे श्रमिक कार्यस्थल की सुरक्षा के साथ ही भावी जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम को अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,  हेमंत सिन्हा, मो. इस्लाम, अरविंद सिंह गप्पू, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, शफीक खान, रामविनय सिंह, मेराज गुड्डू, जे. कुजूर, लालचंद यादव, अनूप मेहता, अशफाक अली, जीवन यादव, आतिश शुक्ला, शिवप्रसाद अग्रहरि, दीपक मिश्रा, संजय सिंह, दिलीप धर, शकीला सिद्दीकी, अनिता सिन्हा, चंचला सांडिल्य, रूपा ताम्रकार, अंजू सिंह, ममता सिंह, विजय बेक, अनुराग नामदेव, आदर्श बंसल, दिवाकर दुबे, इश्तेयाक खान मौजूद थे।