अंबिकापुर। चोरी के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके घर से चोरी किए गए लैपटॉप, चार्जर सहित अन्य सामानों को जप्त कर लिया है।
मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लब्जी नवापारा निवासी मनुशरण ने पुलिस को बताया था कि वह वर्तमान में सुभाषनगर, थाना गांधीनगर अंतर्गत किराए के मकान के निवास करता है। 02 सितम्बर को वह अपने रूम में ताला लगाकर काम से बाहर गया था। वापस आकर देखा तो रूम का ताला टूटा हुआ था और घर में रखा 30 हजार रुपये नगद एवं 01 लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, 01 मोबाइल, राइडिंग गलब्स एवं 01 बैग अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया था। आसपास पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि पास का आनंद नामक युवक को उन्होंने दीवाल से बाहर आते देखा है। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 331(3), 305 बी.एन. एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने मामले के संदेही आनंद कुमार पन्ना 19 वर्ष निवासी सुभाषनगर को गिरफ्तार की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी सामानों को बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बैग में रखे 5000 रुपये नगद को चोरी करना स्वीकार किया है, जिसे वह खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने भेजा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश टंडन, आरक्षक गीता प्रसाद, सैनिक रोशन गुप्ता शामिल रहे।
