अंबिकापुर। दस दिन पूर्व बच्चे को जन्म दी महिला की मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई। मृतिका तारामणि वैष्णव पति केश्वर वैष्णव 36 वर्ष का बीते 27 अगस्त को हर्राटिकरा स्वास्थ्य केन्द्र में सामान्य प्रसव हुआ था और वह स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दी थी। बच्चे के जन्म के बाद स्वजन उसे घर ले गए थे। तीन सितम्बर को महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई और पैर में सूजन आने लगा। पांच सितम्बर को पैर में सूजन के साथ तेज बुखार आ गया और उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। स्वजन उसे निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मां की मौत के बाद मासूम बच्चे के लालन-पालन को लेकर स्वजन चिंतित नजर आए। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मृतिका की मौत का कारण स्पष्ट हो, इसके लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने स्वजन का बयान लेने के बाद मर्ग कायम कर लिया है।