भटगांव। जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका में जनप्रतिनिधि द्वारा ही मुक्तिधाम में आहाता निर्माण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया। ग्राम पंचायत सलका के सरपंच, सचिव ने बताया कि मुक्तिधाम के लिए तीन लाख रुपये जनपद विकास निधि से स्वीकृत हुआ था। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया गया था, किंतु जनपद विकास निधि की राशि होने के कारण उक्त कार्य को जनपद सदस्य के पति मनोज गुप्ता के द्वारा कराया गया है। इनके काम को धरातल में बिना देखे इंजीनियर मूल्यांकन और सत्यापन भी कर देते हैं, यह हम नहीं खुद काम बोल रहा है। मनरेगा के तहत जीतराम का कुआं, जनपद विकास निधि से ट्यूबवेल खनन, मुरमीकरण, यादव पारा से पंडीत पारा तक सीसी रोड निर्माण, शिवघाट में चबूतरा निर्माण जैसे सभी कामों इनके द्वारा ही कराए गए हंै, जो भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गया और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बताया जा रहा है कि मुक्तिधाम में निर्माण से पहले जनपद सदस्य पति ने लोगों को गुमराह किया कि यह निर्माण वे स्वयं की राशि से करा रहे हैं। जनपद के इंजीनियर मानवेंद्र ने भी बताया कि मुक्तिधाम में बाउंड्री वाल कार्य योजना में नहीं है, जिसके चलते लोगो ने ध्यान देना बंद कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए मनमाना काम कर दिया गया। सूचना के अधिकार अधिनियम में पता चला कि मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल जनपद विकास निधि की राशि से बना है, जिसके पिलर में हाथी पांव नहीं बना और घटिया ईंट से जुड़ाई कर ऊपर में आठ एमएम का छड़ पिलर के रूप में दिखा दिया गया और फोटो खींचकर पूरी राशि का आहरण कर लिया गया। अधिकारी बिना देखे मूल्यांकन, सत्यापन भी कर दिए। इसकी जानकारी जनपद सीईओ विनय गुप्ता को सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान ने कई बार दी लेकिन वे हर बार आऊंगा कहकर टालते रह गए। फिरोज खान ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करके निर्माण कार्य का समक्ष अधिकारियों से जांच कराने का आग्रह किया है।