मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । नगर निगम चिरमिरी के कर्मचारियों के समर्थन में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस ने निगम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन शीघ्र दिए जाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो नगर निगम के कर्मचारियों के हित में कांग्रेस भूख हड़ताल भी करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम चिरमिरी के कर्मचारियों का वेतन पिछले 6 माह से नहीं मिला है जिसके कारण नगर निगम के कर्मचारियों के सामने भूखों मरने जैसी स्थिति निर्मित हो गई है । उन्हें अपना घर परिवार चलाना मुश्किलों भरा हो गया है । कई बार विधायक मंत्री व कलेक्टर से आवेदन निवेदन कर वेतन भुगतान की मांग की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ अभी तक नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम कर्मचारियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया है । अगर नगर निगम के कर्मचारियों का अति शीघ्र वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो नगर निगम के कर्मचारियों के हित में कांग्रेस से जो संभव हो सकेगा धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, आमरण अनशन किया जाएगा । कांग्रेस ने निगम कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस जन व कांग्रेस के पार्षद उपस्थित रहे ।

Spread the love