नियमों के विपरीत ट्रेलरों में कोल परिवहन, जिम्मेदार तमाशा देख रहे
लखनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130 के अंबिकापुर-बिलासपुर के मध्य में रजपुरी के पास होटल सांझा चूल्हा के पास तेज रफ्तार टे्रलर अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीपी 9064 में बलौदा बाजार से क्लिंकर लोड करके औरंगाबाद जाने चालक निकला था। ड्राइवर को नींद लगने के कारण दिन में 12 बजे ट्रेलर वाहन रजपुरी के पास रोड में पलट गई।
बता दें कि लखनपुर, अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग में इन दोनों हजारों की संख्या में बेलगाम ट्रेलर ओवरलोड दौड़ रहे हंै। अदानी एवं अमेरा खदान से कोयला लोड कर प्रतिदिन हजारों की संख्या में टे्रलर निकलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रांसपोर्टर द्वारा कम भाड़ा में ट्रांसपोर्टिंग कराने के चक्कर में बाहर से टे्रलर काफी संख्या में मंगाए गए हैं, जो 2 पॉइंट के ट्रेलर भी शामिल हैं। पुलिस एवं आरटीओ विभाग की सेटिंग से इन वाहनों में ओवरलोड लोडिंग धड़ल्ले से चल रहा है। राजस्थान, नागालैंड, उड़ीसा स्टेट की गाड़ी अमेरा व अडानी खदान एवं बलौदा बाजार से क्लिंकर लेकर औरंगाबाद प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेलर वाहनें दौड़ रही हंै। परिवहन का नियम है कि दूसरे प्रदेश के गाड़ी अन्य प्रदेश में जाकर माल भरकर वहीं खाली नहीं कर सकता है, इसके बावजूद पुलिस में आरटीओ विभाग द्वारा आंख बंद करके वसूली में मस्त हैं और इन वाहनों को परिवहन करने दिया जा रहा है। अमेरा खदान के पास सिंगीटाना में एक माह के अंदर 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी यहां सैकड़ों की संख्या में रोड के दोनों किनारे गाड़ियां खड़ी रहती हैं।