अंबिकापुर। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 03 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया, इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी जप्त किय है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से बीते 4 सितंबर को सूचना मिली थी कि कत्था रंग के स्कूटी में 02 युवक नया बस स्टैंड के पीछे कबीर आश्रम के पास बोरी में गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों अमरनाथ गुप्ता 23 वर्ष निवासी बरगीडीह खाराकोना व ओमनारायण 30 वर्ष निवासी झेराडीह खालपारा थाना लुण्ड्रा को घेराबंदी करके पकड़ा था। प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर 03 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। आरोपियों ने पूछताछ में गांजा की खरीदकर बिक्री के लिए लेकर आने की जानकारी दी। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने भेजा है। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सेतराम गहीर, आरक्षक नरेन्द्र सिंह, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, सैनिक श्याम साहू, सुनिल गुप्ता शामिल रहे।
