स्कूटी में दो बच्चे भी थे सवार, पुलिस ने केस दर्ज किया
अंबिकापुर। मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए स्कूटी सवार शिक्षिका को ठोकर मार दिया, जिसमें हाथ की दो उंगली कट गई है वहीं शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं स्कूटी में सवार दो बच्चे बाल-बाल बच गए। ऑपरेशन के बाद शिक्षिका ने घटना की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक शासकीय माध्यमिक शाला केवरा में पदस्थ शिक्षिका चन्द्र प्रभा सिंह बीते 28 अगस्त को स्कूल से छुटटी के बाद अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 10 एए 8535 से घर अंबिकापुर बिलासपुर चैक जा रही थी। केवरा चैक से दरिमा की ओर जाने वाले मार्ग पर शाम 04.15 बजे विपरीत दिशा से आ रहे बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ईसी 7132 के चालक राकेश मरावी पिता राजेन्द्र मरावी निवासी केवरा ने तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा में आकर स्कूटी को ठोकर मार दिया, जिसमें स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। शिक्षिका को दाहिने पैर हाथ, सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं हाथ की दो उंगलियां कट गई है। शिक्षिका के साथ स्कूटी में स्कूल के दो बच्चे भी बैठे थे। मोटरसाइकिल सवार की अनियंत्रित रफ्तार को देखकर वह स्कूटी रोककर चिल्लाते हुए उसे सावधान करने का प्रयास की लेकिन वह नहीं रूका और बच्चों सहित शिक्षिका की जान को खतरे में डाल दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर रूप नारायण और उनकी पत्नी शिक्षिका को शासकीय अस्पताल लखनपुर लेकर पहुंचे। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी प्रधान पाठक राजनाथ व रूपनारायण शिक्षक ने मौखिक थाने में घटना तिथि को ही दे दी थी। हाथ का ऑपरेशन अंबिकापुर के निजी अस्पताल में कराने के बाद शिक्षिका ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
