0 प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गठित की 9 सदस्यी जांच समिति
0 घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर जांच समिति
प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी प्रतिवेदन
सूरजपुर। यहां जिला मुख्यालय में दो कांग्रेसी व एक पत्रकार के साथ हुए कथित मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को प्रदेश कांग्रेस ने भी गंभीरता से लेते हुए 9 सदस्यी जांच समिति गठित की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव के संयोजकत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जिसमे डॉ. जेपी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, द्वितेन्द्र मिश्रा महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शफी अहमद पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड, श्रीमती भगवती राजवाडे
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया, अशोक जगते व आर. के. ओझा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, अखिलेश प्रताप सिंह
पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती लाल मुनि यादव अध्यक्ष नगर पालिका चरचा जांच टीम में शामिल है। जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे अविलंब सूरजपुर जिला मुख्यालय का दौरा कर पीड़ित पत्रकार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय निवासियों से भेंट व चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित को कहा गया है। उक्ताशय का पत्र
मेमलकीत सिंह गैदू प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशा. के द्वारा जारी किया गया है।
0 जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
एसडीएम द्वारा कोतवाली परिसर में दो कांग्रेसियों की कथित पिटाई का वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीनकर कथित रूप से हाथापाई किये जाने के मामले में सीएम के बयान के बाद शनिवार को पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर रोहित व्यास से मुलाकत कर वस्तिस्थिति से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि अपर कलेक्टर को मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए है। वे मामले को लेकर काफी गंभीर है। तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि मामला उनके संज्ञान में है और मामले की जांच कराई जा रही है। ज्ञात हो कि गुरुवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे गड़बड़ी को लेकर जिला संयुक्त कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए कोतवाली थाने में बुलाकर एसडीएम द्वारा अभद्रता करते हुए कथित मारपीट करने के साथ ही घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार की भी कथित पिटाई करने से भड़के कांग्रेसियों समेत लोगों ने कोतवाली का घेराव कर चक्काजाम कर दिया था। आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की थी और बाद में एसएसपी के आश्वासन के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया था।
पूरे मामले में आरोप था कि चर्चा के लिए कोतवाली थाना पहुंचे कांग्रेस नेता अफरोज खान व राजेश साहू के साथ एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने अभद्रता करते हुए डंडे से उनकी पिटाई कर दी। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार के साथ भी अभद्रता करते हुए एसडीएम द्वारा पत्रकार का मोबाइल छीनकर उसके साथ भी मारपीट की। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को भी एक पत्रकार संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। शनिवार को ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार नरेंद्र जैन, सुनील अग्रवाल, प्रवेश गोयल, मुकेश गर्ग, ओंकार पांडेय, अजय गुप्ता, अनवर खान, चंचलेश श्रीवास्तव, नितेश गुप्ता, इमाम हसन, नौशाद अहमद, दिलशाद अहमद, अंकित सोनी, जानी खान, समरोज खान, सुभाष गुप्ता, विष्णु कसेरा, रामजी साहू, अख्तर अली, नदीम खान, आमिर अली, आकाश कसेरा, आशीष साहू, नीरज साहू, अफजल खान आदि शामिल रहे।