अंबिकापुर। मोटरसायकल की चाबी नहीं देने पर शादी समारोह में गए युवक से 5 लोगों के द्वारा लाठी, डंडे से जमकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी घुमकापारा निवासी रामलाल यादव पिता देवनाथ यादव 43 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि 03 मई को वह अपने ससुराल ग्राम देवटिकरा, उदयपुर अपने परिवार के साथ गया था। इसी दौरान ठुल्लू पिता रघुबर, विनोद पिता सोनई व तीन अन्य व्यक्तियों ने उससे मोटरसायकल का चाबी मांगा। चाबी देने से मना करने पर रात लगभग 08.30 बजे सभी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे, जिसमें उसे पीठ, दाएं हाथ व रीढ़ की हड्डी में काफी चोट आई थी। घायल अवस्था में डॉयल 112 की टीम ने उसे लखनपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां से रिफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चला। 07 मई को छुट्टी होने के बाद वह घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 351, 115, 191(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया है।
