शेषरतन जायसवाल बने ओपन वर्ग चैंपियन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
बलरामपुर। जिला ग्रंथालय भवन बलरामपुर में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। आगामी राज्य स्तरीय सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता, जो बेमेतरा में आयोजित होगी, इसे ध्यान में रखते हुए अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्गों के लिए आयोजित की गई थी। इसके साथ ही ओपन वर्ग में भी मुकाबले कराए गए। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ओपन वर्ग में शेषरतन जायसवाल विजेता, रोहन गुप्ता उपविजेता, पार्थ गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 में स्नेहा गुप्ता विजेता, सुरभि राय उपविजेता, अंडर 15 में अमन सिंह विजेता, सानिध्य गुप्ता उपविजेता, अंडर 13 में अनन्या रे विजेता, श्रेया शिल्पी उपविजेता,
अंडर11 में आर्यन राज डांगरे विजेता, अरूप रे उपविजेता, अंडर 9 में अक्षत राज डांगरे विजेता, आर्यम गुप्ता उपविजेता रहे। विशेष सम्मान के क्रम में कशिश सिन्हा को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया। जूनियर खिलाड़ियों सहज सिंह, न्यासा सिंह और परिधि गुप्ता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शतरंज सेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का, नगर पालिका सिएमो उपाध्यक्ष दिलीप सोनी एवं मनीष सिंह पम्मू उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव सरोज वैष्णव, संभागीय कन्वेनर विश्वनाथ मनियन एवं नेशनल इंस्ट्रक्टर शेषरतन जायसवाल न कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अध्यक्षता भानुप्रकाश दीक्षित ने की। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर प्रदीप मंडल और सह निर्णायक रविशंकर गुप्ता रहे। विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं श्रीराम कम्प्यूटर्स की ओर से होम थिएटर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वनाथ मनियन को शतरंज के क्षेत्र में उनके योगदान हेतु शाल भेंटकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पार्षद गौतम सिंह, अमित गुप्ता मंटू, राकेश सिंह मिंटू, अंजुम अंसारी, मंगलम पांडेय, अंश सिंह, विशाल सोनी, रितिक सिंह, आकाश चौबे, अभिषेक जायसवाल, राघवेंद्र सिंह और साकेत सिंह का आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। नगर के गणमान्य नागरिकों छोटेलाल गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह बिट्टू, हरकेश गुप्ता, कुंदन गुप्ता सहित अन्य ने बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।
