अंबिकापुर। वैवाहिक समारोह में जाने के लिए निकले इको वेन में सवार लोगों को हाईवा वाहन का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया, जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने हाईवा वाहन के चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तारा की हेमलाल हेमलता सिंह पिता भुनेश्वर सिंह 16 वर्ष ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि 03 मई की शाम को करीब 06 बजे वे इको वाहन क्रमांक सीजी 29 एई 9810 से ग्राम उमेश्वरपुर से शादी का कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापस घर आते समय शाम करीब 6 बजे अटेम नदी के पास हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 7055 का चालक पीछे से वाहन को ठोकर मार दिया, जिससे इको वाहन में बैठे अमरासो, धनकुंवर, उमा सिंह के सिर में चोट आई है। दुर्घटना के बाद हाईवा का चालक वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामले में हाईवा को जप्त करके चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love