अंबिकापुर। युवती के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में उदयपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
एतवार साय पिता शिवराम ने पुलिस को बताया था कि उसकी बड़ी लड़की जानकी 22 वर्ष पिछले एक साल से ग्राम सुखरी भंडार लक्ष्मणगढ़ में सोमार साय के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी, जो पूर्व से विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। 22 जनवरी की रात को करीबन 12-01 बजे सोमार साय फोन से सूचना दिया कि जानकी घर में फांसी पर लटक गई है और उसकी मौत हो गई है। जब वह अपने भतीजा रमेश के साथ सुखरी भंडार गया तो उसकी लड़की सोमार साय के घर के कंडी में चुनरी के सहारे फांसी पर लटकी थी और उसके नाक से खून निकल रहा था। उसका दोनों पैर खाट पर था। मृतिका के पिता ने पुत्री की मौत को लेकर संदेह व्यक्त किया था। मृतिका को नवविवाहिता मानते हुए पुलिस ने शव का पंचनामा तहसीलदार कमलेश गिरी के मौजूदगी में कराया था। अग्रिम जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका के माता-पिता एवं पड़ोसियों का कथन लिया। इस दौरान सोमार साय के द्वारा मारपीट एवं लड़ाई-झगड़ा करने की बात सामने आई थी, जिससे तंग आकर वह 22 जनवरी को रात्रि करीब 09.30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमार साय कुसरो पिता शिवरतन के विरूद्ध मामले में धारा 108 भारतीय न्याय संहिता 2023 का अपराध पुलिस ने कायम किया है।

Spread the love