एसईसीएल ने मंगल भवन में किया बाल हृदय जांच शिविर का आयोजन
भैयाथान। एसईसीएल ने बाल हृदय जांच शिविर का आयोजन मंगल भवन में किया, जिसमें भैयाथान, ओड़गी एवं प्रतापपुर विकासखंड के 0 से 18 वर्ष के सभी संभावित बच्चों का हृदय जांच किया गया।
शिविर के लिए कलेक्टर जिला सूरजपुर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से संभावित मरीजों को मंगल भवन भैयाथान लाया गया। सत्य सांई अस्पताल नया रायपुर से आए बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल शुक्ला, डॉ. अनिल चौहान एवं टीम द्वारा हृदय रोग के संभावित 65 बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 28 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए गए, इनमें से 3 बच्चों का इसी माह अॅपरेशन किया जाना है। इसी क्रम में तीनों विकासखंडों से 6 वर्ष से कम आयु के 101 बच्चे चिन्हांकित कर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से शिविर में लाए गए, जिनकी जांच जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियांक पटेल ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान के सहयोग से की। जांच उपरांत 80 बच्चे गंभीर कुपोषित पाए गए। इन बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत डॉक्टर के परामर्श अनुसार नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में तीनों विकासखंड से लगभग 500 हितग्राही उपस्थित थे। आयोजन में भैयाथान के परियोजना अधिकारी मो. इमरान अख्तर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह, जागेश्वर साहू परियोजना अधिकारी ओड़गी, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।
