अंबिकापुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया बलरामपुर जिला के ग्राम खड़िया का बीनू पिता उटाराम 23 वर्ष, मंगलवार को गांव में ही आए बारात को देखने के लिए अकेले बाइक से निकला था। इसी दौरान पुलिया के पास अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में वह घायल हो गया। रास्ते से आने-जाने वाले लोगों की नजर युवक पर पड़ी और स्वजनों को घटना की सूचना दी। युवक को बलरामपुर जिला अस्पताल लाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन उसे होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान बुधवार को अलसुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
