अंबिकापुर। होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती मरीज के स्वजन के पर्स से रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने महिला के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। इसके पहले आरोपी महिला ने अस्पताल के पुलिस चैकी प्रभारी सहित अन्य महिला आरक्षकों के विरूद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने पहुंची थी।
पुलिस चैकी हॉलीक्रास अस्पताल में जशपुर जिला के कोतबा थाना की सरिता गुप्ता पति नन्दकिशोर गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 23 अप्रैल को वह अपने ससुर अर्जुन राम को इलाज के लिए होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती की थी, जहां उनका इलाज ख्ल रहा है। इलाज के लिए पति ने उन्हें 51 हजार रुपये दिया था, जिसमें से करीब 11 रुपये दवा व खाने-पीने, आने-जाने में खर्च होने के बाद शेष 40 हजार रुपये को वह पर्स में रखी थी। 25-26 अप्रैल की रात को वह भर्ती मरीज के बेड के नीचे सो रही थी, उसी समय किसी ने पर्स से करीब 40 हजार रुपये चोरी कर लिया। इसकी जानकारी उसे सुबह रुपये की जरूरत पड़ने पर मिली। अस्पताल के सीसीटीव्ही कैमरा को चेक करने पर पता चला कि सामने वाले बेड में भर्ती मरीज की पत्नी मरियारो सिंह नेताम रात में उसके बिस्तर के पास आई थी और बैठकर पैसा निकालने के बाद स्वयं के भर्ती मरीज के बेड के पास चली गई थी। पूछमाछ के दौरान उसने अपने ए.टी.एम. से पैसा निकालकर दे देने कहा और यही बात अस्पताल प्रबंधक के सामने भी बोली थी। तीन दिन तक रुपये दे देने की बात कहकर वह गुमराह कर रही थी, जिस कारण वह घटना की रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मरियारो सिंह नेताम के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the love