अंबिकापुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में विगत डेढ़ वर्ष से आई गिरावट की जांच के लिए पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में गठित की गई जांच कमेटी ने बुधवार से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में जांच कमेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंची और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या के नेतृत्व में अस्पताल में स्थित हमर लैब, सोनोग्राफी और रेडियोलॉजी विभाग, ऑक्सीजन प्लांट, ट्रामा सेंटर, ब्लड बैंक, विभिन्न वार्डों का भ्रमण व पूछताछ करने के बाद रिकॉर्ड को देखकर व्यवस्था की जानकारी ली। आगामी दिवस में यह टीम सीएचसी नवापारा सहित विभिन्न हमर क्लीनिक की जांच करके अपनी विस्तारित रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को देगी, जिसे सार्वजनिक किया जाएगा। डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में गठित इस जांच दल को आमजन के हित में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने स्थायी रूप दिया है। जांच में जाने के पूर्व टीम ने अस्पताल प्रबंधन को सूचित कर दिया था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जांच दल को निर्देश दिया है कि जांच दल आगे से बिना किसी सूचना के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण करे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण दौरान जांच दल के सदस्य हेमंत सिन्हा, सीमा सोनी, निमन राशि एक्का, गुरुप्रीत सिद्धू के साथ सहयोग के लिए अनूप मेहता, अजय सिंह, विनोद एक्का, आशीष जायसवाल, अंकित जायसवाल ओर ऋषभ जायसवाल मौजूद रहे।
