हितग्राहियों को सौंपे स्वीकृति प्रमाण पत्र, शासन की योजनाएं पहुंच रही घर-घर
अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को लखनपुर व उदयपुर विकासखंड का दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण का फीडबैक लिया। पीएम आवास के आवेदकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किया। समस्याओं का समाधान होने पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।
कलेक्टर विलास भोसकर लखनपुर विकासखंड के सिंगीटांना पहुंचे, यहां उन्होंने सुशासन तिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन देने वाली महिलाओं को निराकरण प्रमाण पत्र प्रदाय किया। साथ ही प्राप्त आवेदनों में नरेगा जॉब कार्ड और द्वितीय ऋण पुस्तिका हितग्राहियों को प्रदाय की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। इस सर्वे से आप सभी आवास योजना के पात्रता का सर्वे किया गया है, अब जल्द ही शासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण लक्ष्मनराम राजवाड़े ने बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार के पहले चरण में बी-वन संशोधन के लिए आवेदन किया था, जिसका निराकरण महज 16 दिनों में हुआ, इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ा। बी-वन संशोधन होने का आज उन्हें प्रणाम पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से हमारी समस्याओं का समाधान हो रहा है, इसके लिए वे उनके आभारी हैं। इसके बाद कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पीवीटीजी गांव लोसंगा का दौरा किया, यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान का अवलोकन किया और ग्रामीणों से संवाद कर सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। कुन्नी ग्राम पंचायत में उन्होंने महिलाओं से चर्चा कर आजीविका साधन की जानकारी ली और सुशासन तिहार अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों का समाधान करते हुए आवेदक महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदाय किया। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण शुरू करें, शासन से मिलने वाली सहायता राशि सीधे बैंक खाते में आएगी। मलंगवा में उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना, ऋण पुस्तिका के आवेदनों का निराकरण करते हुए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपा। कृषक काशी सिंह ने बताया कि उनका ऋण पुस्तिका दो साल पहले गुम हो गया था, जिस वज़ह से खाद, बीज लेने में परेशानी हो रही थी, कई बार आवेदन दिया लेकिन नहीं मिला। इस बार सुशासन तिहार में दूसरे ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन दिया जो कि महज 15 दिनों में बन गया, आज कलेक्टर के हाथों उन्हें ऋण पुस्तिका मिला है। उदयपुर के दूरस्थ आंचल गांव खुझी में कलेक्टर ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीण को शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति की जानकारी दी और स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किया। हितग्राही श्यामपति ने बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया था, जो स्वीकृत हो गया है। अब मेरा भी पक्का मकान बनेगा। इस दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, लखनपुर तहसीलदार अंकिता पटेल, उदयपुर तहसीलदार कमलेश मिरी, लखनपुर जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडेय, उदयपुर जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
