अंबिकापुर। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की नेटबॉल टीम 2025-26 सत्र के सभी राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी, जिसमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में ट्रेडिशनल नेटबॉल, फास्ट 5, मिक्स्ड नेटबॉल और बीच नेटबॉल शामिल हैं। इसमें सरगुजा संभाग के इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल हेतु आज 30 अप्रैल को गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर शाम 4 बजे उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं और कैंप का हिस्सा बन सकते हैं। ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो साथ लाना होगा।