अंबिकापुर। शिक्षा में एआई के उपयोग पर हैंड्स ऑन कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को डाइट अंबिकापुर में किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि यह सत्र एससीईआरटी शंकरनगर रायपुर और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जो राज्य में प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में चल रहे उनके प्रयासों का हिस्सा है। कार्यशाला में डीएलएड के छात्रों को कक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यवहारिक उपयोग से परिचित कराया गया। इंटरएक्टिव गतिविधियों और समूह चर्चाओं के माध्यम से, छात्रों ने यह खोजा कि चैट जीपीटी, कैन्वा और गूगल क्लासरूम जैसे एआई टुल्स कंटेंट निर्माण व्यक्तिगत शिक्षण छात्र सहभागिता और प्रशासनिक कार्यों में किस प्रकार सहायक हो सकते है।