अंबिकापुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सरगुजा जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और आमजनों को मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन करने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचे। इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ की कमी सामने आई, जिसे दूर करने का निर्देश उन्होंने दिया। मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज की ऑटोनामस बॉडी के बीच बैठक में स्वीकृति दी गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधूरे भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो, इसके लिए सरकार की दिए गए 109 करोड़ 50 लाख रुपये दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए तीन दिन के अंदर टेंडर जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने 22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्रामा सेंटर को भी जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में मल्टी सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य संस्थान, एम्स के तर्ज पर खोला जाएगा। इसके लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा दिए गए इस सौगात को टेंडर करके पूरा करेंगे।
सरगुजा प्रवास के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सर्वप्रथम शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा का निरीक्षण किए। उन्होंने यहां चिकित्सकीय सेवाओं जैसे कीमोथेरेपी केन्द्र, सिकलसेल केन्द्र, प्रसव केंद्र, टीकाकरण केन्द्र, मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों, उपकरणों एवं दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली। केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला नेताम ने बताया कि यहां प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज ओपीडी के लिए आते हैं। केंद्र में 30 बेड की सुविधा है, 2 चिकित्सा अधिकारी सहित 10 नर्सिंग स्टाफ यहां सेवा दे रहे हैं। साथ ही यहां स्पर्श क्लिनिक, सिकलिन क्लीनिक, कीमोथेरेपी, हेल्थ प्रोग्राम आदि की सुविधा मरीजों को दी जा रही है। मंत्री श्री जायसवाल ने उपस्थित मरीजों से बात कर सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। सुविधाओं से संतुष्ट होकर उन्होंने केंद्र की सेवाओं को सराहा। कीमोथेरेपी दीर्घायु वार्ड के निरीक्षण दौरान मंत्री श्री जायसवाल को कैंसर कीमोथेरेपी इंचार्ज डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में यहां 50 से अधिक मरीजों की नियमित कीमोथेरेपी दी जा रही है, जिन्हें कार्ड जारी किया गया है। इसके साथ ही नियमित जांच एवं कैंसर मरीजों को अन्य चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही है। दवाइयों की भी पर्याप्त उपलब्धता है। कीमोथेरेपी के लिए सरगुजा संभाग के दूसरे जिलों के साथ ही झारखंड, बिहार जैसे राज्य के मरीज भी यहां पहुंच रहे हैं। मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चंदन का पौधा लगाया। इस दौरान सांसद चिंतामणि महराज, विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज, विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, कलेक्टर विलास भोसकर, सरगुजा संभाग संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अनिल शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को, स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने किया निर्देशित
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर परसा में चिकित्सकीय सुविधाओं का आंकलन किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का जायजा लिया तथा रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मरीजों को इलाज के लिए दूसरे केंद्रों में ना जाने पड़े, संस्थागत प्रसव पर फोकस करें, ग्रामीणों को इस हेतु जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में टीबी, सिकलसेल आदि की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र में शेड एवं शौचालय की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ व्यवस्था करने निर्देशित किया। उन्होंने अपना ब्लड प्रेशर जांच भी करवाया।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भफौली का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भफौली का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता की जांच करते हुए कहा कि मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हों। विभिन्न वार्डों का अवलोकन कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेडिकल स्टाफ उपस्थिति पंजी की जांच कर उन्होंने कहा कि सभी समय पर उपस्थित रहें, ताकि आमजनों को बेहतर सुविधा मिल सके।
प्रसूताओं से पूछा-क्या मिल रही है सुविधा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा पहुंचे मंत्री ने दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी, चिकित्सकीय कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष का अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं से मिलकर उनसे बात किए और इलाज, भोजन की गुणवत्ता, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने अधिकरियों को निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर ठेकेदार को निर्माण समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया।
