अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक कक्ष में सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे एसी के स्टेपलाइजर से अचानक धुआं निकलने के बाद आग लगने के भय से हड़कम्प की स्थिति बन गई। इसका कारण क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कक्ष में कुछ देर पहले तक सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी बैठकर अस्पताल सलाहकार से चर्चा कर रहे थे। इनके निकलने के चंद मिनट बाद चौतरफा धुआं भर गया। किसी प्रकार की खतरे की स्थिति न बनने पाए, इसे देखते हुए कमरे से लगे सभी इलेक्ट्रानिक सिस्टम को बंद किया गया। अधीक्षक के कक्ष व वेटिंग एरिया की खिड़कियों को खोला गया, ताकि धुआं आसानी से बाहर निकल सके। इसके पहले धुआं अधीक्षक के कक्ष से होते बाहर तक कुछ ऐसे भर गया था, कि लोग नाक-मुंह बंद करके सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे। मौके पर अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी पहुंचे और स्टेपलाइजर व एसी के आसपास से ऐसे सामानों को हटवाया, जिससे धुआं के साथ आग की लपट निकलने की स्थिति में खतरे की संभावना बन सकती थी। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनने पर सभी ने राहत की सांस ली। अग्निरोधक संसाधनों का प्रयोग करके आग को तुरंत काबू में कर लिया गया। इस घटना के बाद भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल के अग्निरोधी सुरक्षा संसाधनों को दुरूस्त रखने की जरूरत महसूस की जा रही है।