अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी विजयनगर अंतर्गत पिकअप में गौ वंश का क्रूरतापूर्वक परिवहन करते हुए बूचड़खाना ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 बैल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी विजयनगर के प्रधान आरक्षक दीपचंद 13 अप्रैल को अन्य सहयोगियों के साथ रात्रि पेट्रोलिंग में निकले थे। मुख्य मार्ग महावीरगंज-बगरा में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापपुर, चलगली तरफ से सफेद रंग के बोलेरो पिकप क्रमांक 64 यूपी एटी 6909 में गौ वंश को क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर झारखंड, बूचड़खाना कुछ लोग ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम विजयनगर मितगई मार्ग पर घेराबंदी करके पिकप के आने का इंतजार कर रही थी। विजयनगर की ओर से पिकअप को आते देखकर पुलिस ने रोका और जांच की तो रस्सी से 4 बैलों को बांधकर रखा गया था। पिकप में चालक व सवार व्यक्तियों ने अपना नाम शिवराज रवि पिता स्व. गोला राम रवि 20 वर्ष, माखन चरगट पिता स्व. राजनाथ चरगट 24 वर्ष, छठन सिंह पिता राजेन्द्र खैरवार 32 वर्ष निवासी कनकपुर निवासी बताया। इनके द्वारा पिकअप में लोड बैल को मुजफ्फर पिता समसुद्दीन निवासी कनकपुर का होना बताया, जिसके कहने पर वे मवेशियों को पिकप में भरकर प्रतापपुर दुरती से झारखंड बूचड़खाना पहुंचाने ले जा रहे थे। इनके पास वाहन से संबंधित व मवेशी खरीद-बिक्री करके परिवहन करने संबंधी कोई कागजात नहीं मिला। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 4 नग बैल व पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
