अंबिकापुर। गोधनपुर मुख्य मार्ग के समीप शासकीय भूमि पर कराए जा पक्के निर्माण को कलेक्टर के निर्देश पर निगम, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर टीम पहुंची तो घर वालों ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाएं जेसीबी के सामने खड़े होकर कार्रवाई नहीं करने की बात पर अड़ी रहीं। महिला पुलिस ने युवतियों को हटाया इसके बाद अतिक्रमित एरिया को मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार गोधनपुर में चंदू गैरेज के समीप आर. कुजूर रहते हैं। इनका शासकीय भूमि पर पूर्व में कच्चा मकान था। इस भूमि पर कच्चे मकान को तोड़कर पक्के मकान का निर्माण कराया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि मकान के साथ-साथ यहां कुछ धार्मिक स्थल भी बनाया जा रहा था, इसकी शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन से की थी। शिकायत के बाद उक्त भूमि पर स्टे लगा हुआ था। इसके बावजूद यहां निर्माण कराया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देश के बाद शुक्रवार को नगर निगम, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी लेकर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान घर वालों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। दो युवतियां जेसीबी के सामने खड़े होकर अतिक्रमण नहीं हटाने की बात पर अड़ी रहीं। इसके बाद महिला पुलिस ने दोनों युवतियों को वहां से हटाया और किए गए निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई।

Spread the love