कार की ठोकर से घायल हुए थे मोटरसायकल सवार, मौके पर हो गई थी मौत  

अंबिकापुर। कार की ठोकर से घायल बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सवार युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के ग्राम पेंड्रा का प्रमोद शर्मा पिता सूरजदेव शर्मा 34 वर्ष, 8 अप्रैल की सुबह सरसरी नारायण दीक्षित के साथ कार क्रमांक सीजी 30 एच 3515 में इलाहाबाद घूमने के लिए जाने निकला था। त्रिकुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम शारदापुर मुख्य मार्ग में मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 डीएम 5289 में सवार दंपती से इनकी टक्कर हो गई। मोटरसायकल में सवार रामसुभग खैरवार पत्नी कमलादेवी के साथ अपने ससुराल ग्राम धरमी 04 मई को गए थे। धरमी से 07 मई को दोनों पति-पत्नी को अपने साढू के घर ग्राम बभनी उत्तर प्रदेश गए थे। बभनी से 08 मई को मोटरसायकल से ग्राम धरमी जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान शारदापुर मुख्य मार्ग में जीत सिंह के घर के पास लगभग 08.30 बजे त्रिकुण्डा की तरफ से आ रही टाटा कार के चालक ने मोटरसायकल में सवार रामसुभग और उनकी पत्नी कमलादेवी को ठोकर मार दिया था। इसकी सूचना मिलने पर ग्राम हरिगवां थाना रघुनाथनगर निवासी रामसुभग का छोटा भाई रामविलास खैरवार मौके पर गया तो उसके भाई व भाभी की मृत्यु हो गई थी। कार सवार प्रमोद शर्मा को क्षेत्रीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान गुरूवार की रात 8.5 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। कार सवार घायल एक अन्य का उपचार चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

Spread the love