अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा टोंगरीपारा में देर रात दरवाजा को बलपूर्वक खोलकर घुसे लोगों ने पालतू बकरियों को लूटकर ले गए और विरोध करने पर ग्रामीण की डंडे से मारपीट करके हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर उपस्थित मृतक की मां ने भी बकरियों को लूटकर ले जाने का विरोध करते हुए बीच-बचाव करने का प्रयास की तो उस पर भी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें उसे भी चोटें आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच, कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गेरसा निवासी तिलासो बाई 07 मई की रात को अपने पुत्र रैदु नागवंशी के साथ घर में सो रही थी। 08 मई की रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच 3-4 अज्ञात व्यक्ति घर के सामने लगे लकड़ी के दरवाजा को लात मारकर तोड़ दिए और घर के अंदर घुसकर जबरन बकरियों को लूटकर ले जा रहे थे। इसका विरोध उसका लड़का रैदु नागवंशी किया तो उसके सिर में डंडा एवं लकड़ी के फाड़ी से हमला कर दिए। लड़के से मारपीट होते देख जब वह बीच-बचाव करते हुए बकरियों को ले जाने का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास की, तो आरोपियों ने उसके सिर व पैर में डंडे से वार कर दिया। इसके बाद घर के अंदर रखे बकरियों में से 4-5 बकरियों को जबरन लूटकर ले गए, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। 08 मई की सुबह लगभग 4-5 बजे तिलासो बाई ने मोहन गुरूजी के घर जाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण एकत्र व परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, तो घर के अंदर रैदु नागवंशी खून से लथपथ पड़ा था, उसके सिर में मारपीट से आई चोट का गहरा निशान था और उसकी मौत हो गई थी। की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अभियोगीध्सूचनाकर्ता के हस्ताक्षरध्अंगुठा निशान भानू , अस्पष्ट हस्ताक्षर प्रभारी अधिकारी नाम राजेश्वर महंत पद सउनि प्रति माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी महोदय सीतापुर की ओर सूचनार्थ। भानू नागवंशी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद मृतक के शव का पंचनामा कराया और मामले में धारा 103, 309, 332, 115 (2), 351 (2), 3 (5) बीएनएस का मामला कायम कर लिया है।
