अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र की विवाहिता ने 2 लाख रुपये नकद एवं 5 डिसमिल जमीन की मांग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट करके शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की रिपोर्ट महिला थाना में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने पति व सास, ससुर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
ऋति पटेल पति जनार्दन सिंह पटेल निवासी चठिरमा ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि उसका विवाह वर्ष 2022 में जनार्दन सिंह पिता शिवमूरत सिंह के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ है। शादी के समय उसके माता-पिता एवं घरवाले अपने हैसियत के अनुसार 4 लाख रुपये नकद एवं घरेलू उपयोग के लिए बर्तन, आलमारी, फ्रिज, टीव्ही, वाशिंग मशीन सहित सभी जरूरी सामान दिए थे। शादी के बाद विदा होकर वह अपने ससुराल चले गई। 2-3 दिन अपने ससुराल में रहकर वह पति के साथ दाम्पत्य जीवन निर्वाह करते हुए मायके आ गई। शादी के एक माह बाद पति जनार्दन सिंह, ससुर शिवमूरत सिंह व सास पूनम पटेल के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा। वे दहेज कम देने की बात को लेकर उलाहना देने लगे और पति जनार्दन के रोजगार के लिए दो लाख रुपये नगद व ग्राम चठिरमा में स्थित 05 डिसमिल जमीन या पैत्रिक गांव इंजानी बरतीकला में स्थित जमीन दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे, ताकि उसका पति वहीं मकान बनाकर रोजगार कर सके। मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी वह अपने माता-पिता को दी, जिस पर उन्होंने समझाइश देकर उसे ससुराल में सामंजस्य बनाकर रहने के लिए कहा। इधर पति व सास, ससुर मांग की पूर्ति नहीं होने पर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज करने हुए तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पति, सास, ससुर उसे एक कमरे में बंद कर देते थे, इसके बाद भी वह क्रूरता एवं प्रताड़ना सहते दाम्पत्य जीवन को बनाए रखने का प्रयास कर रही थी। जून 2024 में पति ने मारपीट करते हुए गला दबाने की कोशिश की। इसकी जानकारी डॉयल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दी और पिता को फोन की, इसके अपने मायके पिता के साथ आ गई थी। ससुराल में नवविवाहिता के दादा सहित अन्य लोगों ने कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस ने पति व सास, ससुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।