अंबिकापुर। उत्तरी छत्तीसगढ़ इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में है, जिससे मौसम का मिजाज हर दिन नया रूप ले रहा है। बीते चार दिनों से अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा संभाग में दोपहर बाद अचानक मौसम का तेवर बदल रहा है। गर्मी में वातावरण ठंडक लिए नजर आ रहा है। सोमवार को शाम 05.30 बजे वातावरण के वायु का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, 02.30 बजे 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में इस तरह के बदलाव को मौसम विज्ञान में लोवर मिनिमम कहा जाता है। यह घटना कभी-कभी ही देखी जाती है। विशेष तौर पर जब कहीं ओलावृष्टि हुई हो या अचानक वायुमंडल में ठंडी हवा किसी दिशा से प्रवाहित हुई हो।
सोमवार को दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवापुर में तेज आंधी-तूफान ने कुछ घरों की छतें उड़ा दीं। वहीं एक दर्दनाक घटना में, आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई। अचानक तेज हवाओं और बिजली की चमक ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी। हर दिन दोपहर बाद तेज हवाएं चलती हैं, जिससे सड़कों पर धूल का गुबार छा जाता है। इसके बाद अचानक बारिश शुरू हो जाती है, जो कभी हल्की बौछारों के रूप में तो कभी झमाझम बारिश में तब्दील हो जाती है। इससे न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है, जो आगामी कुछ दिनों तक बना रह सकता है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने और आकाशीय बिजली से बचाव का उपाय अपनाने की सलाह दी है।
