अंबिकापुर। मजदूरी का पैसा मांगने गए पहाड़ी कोरवा युवक के साथ जातिगत गालीगलौज करते हुए मारपीट करने के मामले में शंकरगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जुईला पहाड़ी कोरवा पिता स्व. लटी पहाड़ी कोरवा 45 वर्ष, निवासी ग्राम परेवां गांव के ही छबीलाल यादव पिता चंद्रमन के पास 3 दिन एक टाइम काम किया था, इसका मजदूरी मांगने वह गुरूवार को उसके पास गया था। पैसा मांगने पर छबीलाल जातिगत गाली देते हुए टांगी के बेंट से उस पर हमला कर दिया। जुईला पहाड़ी कोरवा की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी ने जांच के आदेश दिए थे, जिस पर शंकरगढ़ थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रोशन लकड़ा ने प्रार्थी के अलावा कमलसाय नगेशिया, असारी पहाड़ी कोरवा, बंधनी पहाड़ी कोरवा, सकलदीप बखला का कथन दर्ज किया था। सभी ने छविलाल यादव निवासी ग्राम परेवां के द्वारा 17 अप्रैल की शाम को 4 बजे जुईला पहाड़ी कोरवा के द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने पर जातिगत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी के बेंट से मारना बताया। इसके बाद पुलिस ने छविलाल यादव पिता चंद्रमन यादव 56 वर्ष के विरूद्व धारा 296, 351(2), 131 बीएनएस, व एससी, एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Spread the love