अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, दो घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर बाइक चालकों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
बलरामपुर जिला के ग्राम डिण्डो निवासी फिरोज एराकी ने पुलिस को बताया है कि 04 मई को उसका पुत्र आयान एराकी अपने दोस्त सैफ के साथ कृष्णनगर अपने नाना मो. कोकीम के यहां मोटरसायकल क्रमांक सीजी 30 सी 1168 से आया था। रात 09.30 बजे फोन से सूचना मिला कि उनके लड़के आयान का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर जब वे अफरोज खान, शाहजहां, सहित अन्य के साथ मौके पर पहुंचे तो गलफुल्ला नदी के पास मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीबी 9498 से हुई टक्कर के बाद आयान, सैफ सहित अन्य पड़े थे। आयान अपनी पल्सर मोटरसायकल पल्सर से वापस ग्राम कसमार कपड़ा लेकर आ रहा था। इसी दौरान डिस्कवर मोटरसायकल के चालक सोनू एक्का ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते इन्हें ठोकर मार दिया था। आयान की मौके पर ही मौत हो गई थी। सैफ का इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम रातासिली निवासी सुरेश एक्का ने पुलिस को बताया है कि 04 मई को उसका लड़का ग्राम ककली शंकरगढ़ में रहने वाले रोहित के घर में मेहमानी के लिए गया था। मेहमानी के बाद वह अपने दोस्त मनोज के साथ वापस घर रातासिली आ रहा था। रात्री 09.30 बजे उसे खबर मिली कि सुरेश का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह जीतराम टोप्पो, श्यामलाल मिंज के साथ मौके पर गया तो गलफुल्ला नदी के पास आयान खान पिता फिरोज ने सोनू एक्का के मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीबी 9498 को ठोकर मार दिया था। सोनू को दुर्घटना में गंभीर चोट आई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। साथ में बैठे मनोज को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मृत वाहन चालकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love