प्रधान पाठक ने निजी स्कूल के संचालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया
अंबिकापुर। निजी स्कूल के संचालक ने स्वयं के आने-जाने के लिए रास्ता बनाने शासकीय स्कूल का अहाता तोड़ दिया। शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक ने इसकी रिपोर्ट कुसमी थाना में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ प्रखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला कृष्णनगर के प्रधान पाठक सलाउद्दीन ने पुलिस को बताया है कि शासकीय स्कूल के कैम्पस में पीटर क्लावेर लकड़ा के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके भवन बनाया गया है, जिसमें वह ब्लेसिंग मिशन स्कूल, अंग्रेजी माध्यम का संचालन कर रहा है। स्कूल तक आने-जाने के लिए इनके पास कोई रास्ता नहीं है। आने-जाने के लिए वे शासकीय माध्यमिक शाला कृष्णनगर का मुख्य प्रवेश द्वार का उपयोग करते आ रहे हैं। विद्यालय प्रांगण में पेड़-पौधा के सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य प्रवेश द्वार में ताला लगा दिया जाता है, जिससे नाराज होकर पीटर क्लावेर लकड़ा के द्वारा स्कूल के टीएलबी करमा राम तिर्की के घर में जाकर गाली-गलौज किया जाता है। इनका कहना है कि स्कूल का गेट बंद नहीं होना चाहिए, इस रास्ते से आना-जाना करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। मुख्य प्रवेश द्वारा को खुला रखने से आवारा पशु स्कूल प्रांगण में प्रवेश कर जाते हैं, जिस कारण पेड़-पौधे सुरक्षित नहीं रह पाते हैं। इसी क्रम में निजी स्कूल के संचालक पीटर क्लावेर लकड़ा ने 03 मई को स्कूल प्रबंधन को बिना जानकारी दिए शासकीय स्कूल के अहाता को तोड़ कर नया रास्ता बनाने का प्रयास किया गया। इनके द्वारा लगभग 20 फीट अहाता को गिरा दिया गया। इसकी सूचना स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों से मिलने पर प्रधान पाठक मौके पर पहुंचे तो स्कूल के अहाता का बड़ा हिस्सा गिरा हुआ था। पुलिस ने आरोपी निजी स्कूल के संचालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
