पुलिस की तैयारियों को ध्वस्त करते बैरीकेड तोड़ा और पहुंचे विवि के प्रवेश द्वार तक

अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के ग्राम भकुरा स्थित कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हल्ला बोला। इस दौरान मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। छात्र संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पुलिस ने हल्की झूमा-झटकी भी हुई। छात्रों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। अभाविप की ओर से पूर्व में ही विरोध प्रदर्शन व घेराव करने की सूचना दी गई थी।
सोमवार को दोपहर करीब एक बजे काफी संख्या में अभाविप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैंकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ भकुरा स्थित विश्वविद्यालय परिसर के पास पहुंचे, यहां पुलिस पहले से ही मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करके गेट से करीब 50 मीटर पहले ही बैरीकेड लगाकर छात्रों को रोकने की तैयारी की थी, परंतु नारेबाजी करते छात्र-छात्राओं का समूह जब बैरीकेड के पास पहुंचा तो पुलिस की सारी तैयारी धरी रह गई। एक मिनट भी नहीं हुए थे, पुलिस व छात्रों के बीच झूमा-झटकी का परिदृश्य सामने आ गया। छात्र बैरीकेड को तोड़कर विश्वविद्यालय परिसर की ओर बढ़ गए। पुलिस ने मुख्य गेट को पहले से ही बंद कर दिया था। अंदर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने गेट नहीं खोला, जिस कारण काफी देर तक अभाविप के छात्रों ने गेट के सामने नारेबाजी की और गेट को लांघकर अंदर जाने का भी प्रयास किया।
अभाविप का विरोध प्रदर्शन व घेराव भवन निर्माण में भ्रष्टाचार, सड़कों की खराब स्थिति, पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने के बावजूद परीक्षा कराने, अवैधानिक भर्तियां और विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव जैसे मुद्दों सहित परीक्षा परिणामों की समय पर घोषणा, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों को पूछे जाने की परिपाटी बंद करने व परीक्षा संचालन में पारदर्शिता लाने जैसी मांगों को लेकर किया गया था। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि इन समस्याओं से वे कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे छात्रों में असंतोष है। छात्रों ने बाहर आए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं पर तत्काल, पारदर्शी और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

Spread the love