अंबिकापुर। जिले में सद्भावना ग्राम तकिया में आगामी 20, 21 एवं 22 मई को सालाना उर्स का आयोजन किया जाना है। आयोजन की आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में सोमवार को शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टरेट स्थित सभाकक्ष में हुई। यहां अपर कलेक्टर सुनील नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने उर्स के आयोजन हेतु पर आयोजन समिति के सदस्यों तथा प्रतिनिधियों से तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी के महत्वपूर्ण सुझाव लिए।
अपर कलेक्टर सुनील नायक ने कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक का उद्देश्य है कि आयोजन सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से विद्युत, पेयजल, मेडिकल टीम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुलभ कराई जाएगी, उन्होंने इस हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आयोजन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल की भी नियुक्ति की जाएगी। एएसपी ने कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए समिति से कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहेगी। पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी बेहतर प्रयास किया जायेगा। बैठक में उपस्थित समिति के सभी सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने आयोजन हेतु अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, इरफान सिद्दीकी, शफीक खान, करता राम गुप्ता, कैलाश मिश्रा, निश्चल सिंह, दीपक सिंह तोमर सहित आयोजन समिति और शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love