तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदकों को मिलेगी अहम जानकारी

अंबिकापुर। सुशासन तिहार 2025 के तहत तीसरे चरण की शुरुआत 05 मई से हो गई है, जो 31 मई तक चलेगा। इसके अंतर्गत जिले में समाधान शिविर आयोजित किए जाने हेतु कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में स्थान, तिथि एवं दिन का निर्धारण किया गया है एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नियुक्त किए गए हैं। जिले में कुल 57 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 32, नगर निगम अंबिकापुर में 23, नगर पंचायत सीतापुर में 01 एवं नगर पंचायत लखनपुर में 01 शिविर आयोजित किए जाएंगे। समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र-प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में कुल 1,63,838 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से कुल मांग 1,61,016 एवं कुल शिकायत के 2,777 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 04 मई की स्थिति में 1,48,681 मांग एवं 1,845 शिकायत निराकृत हुए हैं, इस प्रकार कुल 1,50,526 आवेदन निराकृत हुए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर की तिथियां एवं स्थल
06 मई को विकासखंड बतौली के ग्राम खड़धोवा, अंबिकापुर के ग्राम नवानगर तथा मैनपाट के ग्राम रोपाखार में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 08 मई को विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम परसा, लुण्ड्रा के ग्राम उदारी व बतौली के ग्राम बोदा में शिविर होगा। 10 मई को अंबिकापुर के ग्राम करजी, लखनपुर के ग्राम कुसू में शिविर निर्धारित है। 13 मई को अंबिकापुर के ग्राम मेण्ड्राकला, लखनपुर के ग्राम अंधला में तथा उदयपुर के ग्राम पुटा (रामगढ़) में आयोजित किया जाएगा। 15 मई को विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम सकालो, लुण्ड्रा के ग्राम करौली में, 16 मई को विकासखंड सीतापुर के ग्राम गेरसा एवं मैनपाट के ग्राम खडगांव में, 20 मई को विकासखंड अंबिकापुर के मानिकप्रकाशपुर, लुण्ड्रा के ग्राम लमगांव में तथा 21 मई को विकासखंड लखनपुर के ग्राम अरगोती, उदयपुर के ग्राम केदमा में, 23 मई को विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम दरिमा, लखनपुर के ग्राम सलका, उदयपुर के ग्राम डांडगांव में, 24 मई को विकासखंड लुण्ड्रा के लुण्ड्रा, बतौली के ग्राम मंगारी, सीतापुर के ग्राम देवगढ़ में, 27 मई को विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम सुखरी, उदयपुर के ग्राम सलका, 28 मई को विकासखंड लुण्ड्रा के ग्राम सहनपुर, मैनपाट के ग्राम राजापुर, 30 मई को विकासखंड लखनपुर के ग्राम बगदर्री, उदयपुर के खम्हरिया तथा 31 मई को विकासखंड सीतापुर के ग्राम पेटला, मैनपाट के  ग्राम नर्मदापुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगरीय क्षेत्रों में शिविर की तिथियां एवं स्थल
06 मई को सामुदायिक भवन अटल आवास, 07 मई को प्राथमिक शाला पटेलपारा, 08 मई को विश्वकर्मा मंदिर परिसर, 09 मई को माध्यमिक शाला बौरीपारा, 10 मई को गौरव पथ मांगलिक भवन, 13 मई को प्राथमिक शाला सत्तीपारा, 14 मई को शासकीय कन्या उमावि, 15 मई को नगर निगम स्कूल, 16 मई  को सामुदायिक भवन हरसागर तालाब, 17 मई  को सामुदायिक भवन चम्बोथी तालाब के पास, 19 मई को प्रा.शा. गंगापुर तुलसी चौक के पास, 20 मई को पानी टंकी माखन विहार के सामने, 21 मई को सियान सदन, 22 मई को स्वर्णकार भवन कैलाश मोड़ के पास, 23 मई को सामुदायिक भवन चांदनी चौक के पास, 24 मई को कुण्डला सिटी मंदिर के पास, 26 मई  को भारतेंदू भवन स्टेडियम परिसर, 27 मई  को सामुदायिक भवन जगन्नाथ मंदिर के पास, 28 मई  को कुशाभऊ ठाकरे सामुदायिक भवन, 29 मई  को सामुदायिक भवन बरेजपारा, 30 मई को सामुदायिक भवन दर्रीपारा तथा 31 मई  को प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में शिविर आयोजित होंगे। वहीं 15 मई को नगर पंचायत लखनपुर हेतु कार्यालय परिसर नगर पंचायत लखनपुर तथा नगर पंचायत सीतापुर हेतु सांस्कृतिक भवन सीतापुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Spread the love