अंबिकापुर में शाम 5.30 बजे तक 18.7 मिमी वर्षा, अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्
अंबिकापुर। सरगुजा में शनिवार की दुपहरी में अचानक मौसम का तेवर बदल गया। तेज हवा चलने लगी, मेघ गरजने लगे, आकाशीय बिजली तड़कने लगी और झमाझम बारिश होने लगी, जिससे सड़कें तर-बतर हो गई। मई के महीने में सावन जैसी बारिश से गर्मी की जगह ठंड लगनी शुरू हो गई। अंबिकापुर में शाम 5.30 बजे तक कुल 18.7 मिलीमीटर वर्षा और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। आने वाले दो-तीन दिनों तक इसका असर देखने को मिल सकता है।
बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की स्थिति सरगुजा संभाग में पिछले दो दिनों से बन रही है। शनिवार को दोपहर करीब दो बजे मौसम अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भीषण गर्मी के बीच लोगों को सावन की झड़ी का एहसास होने लगा। रूक-रूककर देर शाम तक बारिश होती रही। जिले के अधिकांश स्थानों पर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। सरगुजा में आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है। तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। शनिवार को हुई बेमौसम बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। शहर के कई स्थानों पर तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई। शहर के गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड में लॉज के सामने, मनेन्द्रगढ़ रोड में पीजी कॉलेज के समीप सहित अन्य कई स्थलों पर जल-जमाव के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्वास्थ्य पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव
सुबह से दोपहर तक तेज धूप के बाद अचानक मौसम में बदलने व बारिश से स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है, लोग बीमार हो रहे हैं। बच्चे, बड़े सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़त हो रहे हैं। मौसम में ठंड व गर्म की स्थिति बनने के कारण ऐसी बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसे चिकित्सक भी स्वीकार कर रहे हैं।
बाक्स
आकाशीय बिजली की चपेट में आए शिक्षक की मौत
फोटो-शिक्षक हरीश कुमार
शनिवार को दोपहर के समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक मैनपाट विकासखंड के ग्राम कुनकुरी में पदस्थ थे। वे रिश्तेदारी से लौट रहे थे। बारिश होते देख वे चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में वे आ गए। आस-पास के लोग उन्हें सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार मैनपाट के कुनकुरी स्कूल में पदस्थ था। वे अपने रिश्तेदार के घर ग्राम तमता गए थे। शनिवार की दोपहर रिश्तेदार के घर से लौटते समय मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद तेज हवा चलने लगी और बारिश शुरु हो गई। बारिश होते देखकर शिक्षक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौटी स्थित चौक के पास खड़े हो गए। इसी बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने शिक्षक को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के मौत की सूचना जैसे ही स्वजन को मिली, मातम पसर गया। घटना से शिक्षक भी शोकाकुल हैं। 

ReplyForwardAdd reaction
Spread the love