अंबिकापुर। नेशनल हाईवे 43 में दुर्घटनाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहनों की तेज रफ्तार व नशे में वाहनों को दौड़ाने से आए दिन कई घरों की खुशियां छिन जा रही हंै। शुक्रवार की सुबह दुधमुंहे मासूम के साथ माता-पिता की मौत को लोग भूल नहीं पाए थे, पुन: दो सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। शुक्रवार की देर शाम सीतापुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ पुल के पास खड़ी पिकअप से बाइक की टक्कर होने से युवक की मौत हो गई। मृत युवक के घर में बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। इस खबर ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। दूसरी घटना में रघुनाथपुर पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अक्रोशित लोगों से बचने के लिए बोलेरो सवार आर्मी का जवान पुलिस चौकी में घुस गया। वहीं 12 घंटे के बीच हुए हादसों की बात करें तो 3 सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे का मुख्य वजह तेज रफ्तार व नशे में वाहन दौड़ाते बेकाबू होना है।
जानकारी के अनुसार सुलेश माझी 20 वर्ष सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया का रहने वाला था, इसके बड़े भाई की शादी थी। शुक्रवार को घर में मंडप की तैयारी चल रही थी। सुलेश किसी काम से बाइक से कहीं जाने के लिए निकला था। सीतापुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ पुल के पास खड़ी पिकअप से उसकी भिड़ंत हो गई। बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण सुलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हाइसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। नेशनल हाइवे 43 में शुक्रवार की देर शाम रघुनाथपुर चौकी के समीप अंबिकापुर की ओर से सीतापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक उछलकर कुछ दूर जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो आर्मी का जवान चला रहा था। वहीं वाहन किसी अन्य के द्वारा चलाने की बात भी सामने आ रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। इसे देखते हुए वह पुलिस चौकी में चले गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। शुक्रवार की सुबह ही तेज रफ्तार कार ने सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के पास बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। हादसे में दंपति सहित 3 माह के मासूम की मौत हो गई थी। बाइक सवार बच्चे का इलाज कराने अंबिकापुर आने निकले थे।
हाईवे में लगा स्ट्रीट लाइट नहीं हुआ चालू
छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन तिहार का आयोजन किया, जिसमें रघुनाथपुर के बासिंदों ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नेशनल हाईवे की बंद स्ट्रीट लाइट के संबंध में ध्यानाकर्षण कराया था और इसे जल्द चालू करने की मांग की थी। महीनों बीतने के बाद भी यह लाइट चालू नहीं हो पाया है, जिस वजह से रात के अंधेरे मेें एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।
