अंबिकापुर। आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु 02 मई को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.एल. चरयाणी द्वारा न्यायाधीशों के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि लोक अदालत केवल न्याय का माध्यम ही नहीं, बल्कि आपसी संबंधों को मधुर बनाने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लोक अदालत के माध्यम से विवादों का सौहार्द्रपूर्ण समाधान संभव है, जिससे समाज में आपसी समझ और शांति को बढ़ावा मिलता है। न्यायाधीश ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित प्रकरणों का समाधान राजीनामा के माध्यम से करवाने हेतु न्यायालय में उपस्थित हों और लोक अदालत के इस प्रयास को सफल बनाएं।
30 मई को पी-सिटिंग के निर्देश
अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों के आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु 30 मई 2025 को पी-सिटिंग आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए सभी संबंधित पक्षों से पूर्व चर्चा कर प्रकरणों को लोक अदालत के लिए उपयुक्त बनाने की अपील की गई।
