अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करम्हा परसिलीपारा में शादी में शामिल होने के लिए आए एक व्यक्ति की बांध में नहाने के दौरान मौत हो गई। मौत किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदारी का जुनदरा राम पिता स्व. मंगना राम 45 वर्ष अपने साला नन्दू के शादी में ग्राम करम्हा के परसिलीपारा आया था। शनिवार की सुबह वह गांव में ही स्थित डैम में नहाने के लिए गया था, इसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी देर होने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य खोजबीन करते बांध तक पहुंचे। बांध में अचेत अवस्था में उसे पड़े देख ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला, लेकिन उसकी सांस थम गई थी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
