अंबिकापुर। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए दंपती के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये नगद और कीमती जेवरातों को पार कर दिया। रिपोर्ट पर मणिपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और चोरों को खंगाल रही है।
मठपारा निवासी पारस केरकेट्टा पिता चमरू केरकेट्टा 34 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि 01 मई को वह अपने साला की शादी में ग्राम राता थाना लुण्ड्रा गया था और घर का देख-रेख करने के लिए अपने पड़ोसी हिमांशु लकड़ा को कहा था। 03 मई को जब वह शादी सामारोह से वापस अंबिकापुर मठपारा सुबह 07.30 बजे पहुंचा तो घर के बाउण्ड्री का गेट बंद था। गेट को खोलकर अंदर जाने पर दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे में रखा अलमारी खुला हुआ था और कपड़े को चोर बिखेर दिए थे। अलमारी में रखा 2 जोड़ी सोना का कान का बाली, 3 नग नाक की नथनी तथा चांदी की बिछिया व 3 नग चांदी का अंगूठी नहीं था। पड़ोसी हिमांशु से पूछने पर वह बताया कि 02 मई को शाम करीब 6.30 बजे गमला में पानी डालकर वह चला गया था। नगदी सहित चोरी गए जेवरों की कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
