अंबिकापुर। कार खरीदने के नाम पर पूर्व परिचित के साथ पहुंचा एक व्यक्ति गैरेज में वाहन का कंडीशन दिखवाने के नाम पर साथ लेकर गया फिर वापस नहीं लौटा। कार स्वामिनी ने विश्वासघात के मामले में आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
भट्टी रोड त्रिकोण चौक निवासी श्रीमती अंजू अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि उनके नाम पर फियेट ग्रांडपुन्टो कार क्रमांक सीजी 15 बी 5509 रजिस्टर्ड है। 26 दिसम्बर 2024 को उनके पति अजेश अग्रवाल का परिचित दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहगा का मिन्टू गांव के ही अपने साथी अजय चौबे पिता विनय चौबे एवं रमेश गोस्वामी पिता विश्वनाथ गोस्वामी को अपने साथ लेकर अंबिकापुर में स्थित उनके घर में फियेट कार को खरीदने के लिए बात करने आया था। मिन्टू बताया कि कार को अजय चौबे खरीदना चाहता है, उसे कार दिखा दीजिए। तीनों कार को देखने के बाद गाड़ी का कंडीशन किसी गैरेज में दिखवाने के लिए लेकर गए, इसके बाद उक्त वाहन को अजय चौबे अपने पास रख लिया। अजेश अग्रवाल वाहन खरीदने के संबंध में किसी प्रकार की बातचीत नहीं करने पर अजय चौबे के घर कई बार गए लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला। अजय चौबे का मोबाइल नंबर बंद होने के बाद उससे संपर्क होना भी बंद हो गया और उसका कहीं पता भी नहीं चला। ऐसे में उक्त वाहन का अजय चौबे के द्वारा दुरूपयोग करने का संदेह वाहन स्वामिनी ने व्यक्त किया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अजय चौबे के विरूद्ध धारा 316(2) का मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love