अंबिकापुर। न्यायालय में पेशी में आए आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत शेखर गुप्ता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारकर गाड़ देने की धमकी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नामजद सहित एक अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
नोयडा उत्तर प्रदेश निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल शेखर गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह देवीगंज रोड अंबिकापुर निवासी प्रकाश गुप्ता की पुत्री के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से वर्ष 2018 में हुआ है। वर्तमान में उनकी पत्नी पारिवारिक कारणों से उनसे अलग रहती है और परिवार के अन्य सदस्यों सहित उनके विरूद्ध न्यायालय में दहेज सबंधी केस दर्ज कराई है, जिसका 2 मई को पेशी था। पेशी में उपस्थित होने के लिए वे अपने माता-पिता, बहन-बहनोई के साथ अंबिकापुर न्यायालय आए थे। पेशी के बाद वे न्यायालय परिसर में थे, इसी दौरान शुभम गुप्ता, रामजी गुप्ता व इनके एक साथी उसके माता-पिता व बहन-बहनोई का फोटो खींचने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि फोटो क्यों खींच रहे हो। इस पर शुभम गुप्ता, रामजी गुप्ता व एक अन्य उन्हें अपराधी करार देते हुए चुप रहने के लिए कहा और गाली-गलौज करते हुए अपमानजनक टिप्पणी करके जान से मारकर गाड़ देने की धमकी देने लगे। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस पंजीबद्ध कर लिया है।
