अंबिकापुर। स्टील इंडस्ट्री तुर्रापानी रोड भगवानपुर के संचालक ने इंडस्ट्री में काम करने वाले दो व्यक्तियों के द्वारा बिना बताए 3 डोर आलमारी, इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, पेंटिंग करने वाला कम्प्रेशर मशीन सहित अन्य सामान चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है।
पुराना बस स्टैंड बाबूपारा में रहने वाले गणपति स्टील इंडस्ट्री के संचालक रवि कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि उनके द्वारा इंडस्ट्री का कारोबार किराए के स्थल पर पुष्प वाटिका के बगल में कमोदा रिसार्ट के पास किया जा रहा है। उनके यहां पूर्व में कार्यरत रीवा निवासी समीर अंसारी के कहने पर उन्होंने अब्दुल साबिर एवं सलमान मंसूरी को इंडस्ट्री में काम करने के लिए रखा था, जो 12 अप्रैल को जबलपुर से अंबिकापुर पेंटिंग करने के लिए आए थे। काम करने के पहले उन्होंने एडवांस के रूप में नगद 5 हजार रुपये दिया था। इसके बाद दोनों उनके यहां काम करना प्रारंभ किए और 18 अप्रैल को सुबह लगभग 9.30 बजे दोनों ही उन्हें बिना बताए तीन डोर आलमारी 3 नग, इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, पेंटिंग करने वाला 1 कम्प्रेशर मशीन, पेंट का 4 लीटर का डब्बा 2, लोहे की चादर 5, हथौड़ी 2, कैंची 2 चुराकर ले गए। जब उन्होंने इनसे मोबाइल में संपर्क किया तो इनके द्वारा नास्ता करने की बात कही गई। इंडस्ट्री का चाबी मांगने पर आरोपी उनका नम्बर ब्लैक लिस्ट में करके फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच कर रही
