पति को छोड़ने के बाद लिव इन पार्टनर के साथ रह रही थी महिला
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर की एक मजदूर महिला का अर्द्धनग्न स्थिति में शव ताला बंद घर के अंदर पलंग पर पड़ा मिला। वार्ड के पार्षद द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से पड़ताल करके शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मौके की स्थिति को देखने के बाद प्रतीत होता है कि महिला फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास की होगी, बाद में दुपट्टा से लगाए गए फांसी के फंदा को काटकर उसे उतारा गया है। गुरूवार को मृतिका का लिव इन में साथ रहने वाले व्यक्ति से दोपहर बाद मारपीट होने की जानकारी पड़ोसी दे रहे हैं। इसके पहले घर के एक कमरे में शराब और चिकन का सेवन करने का संकेत भी मिल रहा है। घटना के बाद से मृतिका का पति और साथ में काम करने वाला युवक फरार है, जिनके तलाश में पुलिस लगी है।
जानकारी के मुताबिक गोधनपुर में एसएलआरएम सेंटर के पीछे सालो खलखो पिता स्व. विष्णु राम 40 वर्ष, पति से दूरी बनने के बाद लिव इन में एक व्यक्ति के साथ पिछले 4-5 माह से रह रही थी, उसके दो बच्चे हैं। मृतिका का लड़का बाहर कहीं काम करने के लिए गया है। लड़की को उसकी नानी वर्तमान पार्षद डॉ. शिवमंगल सिंह के यहां करीब 6 वर्ष पूर्व छोड़ दी थी, जो कक्षा 12वीं में अध्ययन कर रही है। गुरूवार को सालो खलखो का लिव इन में साथ रहने वाले पति के साथ अपरान्ह करीब 3 बजे से 3.30 बजे के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की स्थिति बनी थी, जिसे पड़ोस में रहने वाली आरती कुशवाहा और उसके परिवार के सदस्यों ने घर से लगे घेरावा के बीच से देखा था। इसके बाद मामला शांत हो गया था। इसी बीच मोहल्ले में मंदिर के पास रहने वाला कमलेश भी सालो के यहां पहुंचा्र, जो मृतिका के लिव इन पति के साथ मजदूरी करता है, जो संभवत: बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम करौंधा का रहने वाला है। इस महिला के लिव इन पार्टनर ने कहा उसकी पत्नी गुस्साई, जाकर देखो क्या कर रही है। जब वह अंदर गया तो सालो फांसी पर लटकी थी, यह देखकर वह फांसी के फंदा को काटकर उसे बिस्तर पर लिटा दिया था। शाम को लगभग 6.30 बजे कमलेश ने मोहल्ले की मीना राजवाड़े को इसकी जानकारी दिया था। शुक्रवार की सुबह सालो खलखो के द्वारा संदेहास्पद स्थिति में फांसी लगा लेने की जानकारी गोधनपुर वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद डॉ. शिवमंगल सिंह को मोबाइल फोन पर मिली। मृतिका के घर के पास वे कुछ गणमान्यजनों के साथ पहुंचे तो घर में बाहर ताला बंद था, उन्होंने इसकी सूचना गांधीनगर थाने में दी। मौके पर थाने से एसआई रश्मि सिंह सहयोगी महिला प्रधान आरक्षक व आरक्षक के साथ पहुंची। मामला महिला की संदेहास्पद हालत में मौत से जुड़ा होने के कारण फारेंसिक विभाग से डीएसपी कुलदीप कुजूर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के पास रहने वाली आरती कुशवाहा, मृतिका की तकिया रोड में रहकर एसएलआरएम सेंटर में काम करने वाली बहन सरिता खलखो सहित अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद घर में लगे ताला को तोड़ा और पंचनामा तैयार कराया। घर की परछी के अंदर स्थित एक कमरे में दो प्लेट में नानवेज का बचा अंश था और गिलास से महुआ शराब की बू आ रही थी। दूसरे कमरे में बिछे पलंग पर महिला का शव था। गले में दुपट्टा से लगाए गए फांसी का एक भाग लिपटा था और शेष भाग ऊपर लोहे के पाइप से लटका हुआ था। पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार करने के बाद स्वजन के मौजूदगी में मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतिका के साथ लिव इन में रहने वाला जशपुर जिला निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले में अग्रिम पड़ताल कर रही है।
परिचित बताया सालो का काम तमाम हो गया
मजदूर कमलेश ने मीना राजवाड़े को बताया था कि उसके साथ काम करने वाली सालो का काम तमाम हो गया है, वह उसको फांसी का फंदा काटकर उतारा है। पहले तो वह इस बात को मजाक में ली, बाद में जब वह सालो के यहां गई, तो उसका लिव इन पार्टनर बाहर ही बैठा था। अंदर गई तो पलंग में सालो खलखो अर्द्धनग्न हालत में अचेत पड़ी थी। यह देखकर वह उसके घर से निकली और अपने घर चली गई। डर से वह किसी को कुछ नहीं बताई, जिस कारण पूरी रात महिला का शव ताला बंद कमरे में पड़े रह गया।
प्लेट में नानवेज का टुकड़ा और गिलास में महुआ शराब
फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने बताया कि मृतिका का शव पलंग में पड़ा था। गले में दुपट्टा का एक हिस्सा लिपटा था और शेष हिस्सा लोहे के पाइप में लटका मिला है। शरीर में किसी प्रकार का वाह्य चोट का निशान होना सामने नहीं आया है। किसी प्रकार की अंदरूनी चोट आई होगी तो इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। परछी से अंदर जाने पर पहले कमरे में दो प्लेट में नानवेज का कुछ टुकड़ा और दो गिलास मिला, जिसमें से महुआ शराब का गंध आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्य के आधार पर पुलिस अग्रिम विवेचना कार्रवाई करेगी। मृतिका के मकान को फिलहाल दूसरा ताला लगाकर बंद कर दिया गया है।
