प्राचार्य और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग

अंबिकापुर। गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ ने शुक्रवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एक प्रोफेसर द्वारा हिंदू धर्म की देवी मां काली के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर आक्रोश व्यक्त किया है। महाविद्यालय के अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में प्रोफेसर के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी नेे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर ने महाविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में देवी काली को ‘शैतानÓ के रूप में वर्णित किया, जो न केवल धार्मिक मान्यताओं का घोर अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का भी प्रयास है। इस निंदनीय कृत्य की जानकारी मिलते ही आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य और पुलिस अधीक्षक को औपचारिक आवेदन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने प्रोफेसर के इस कृत्य को अत्यंत आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात बताया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। संघ ने आग्रह किया है कि प्रोफेसर को तत्काल निलंबित किया जाए और उनसे सार्वजनिक रूप से माफीनामा जारी करने के लिए कहा जाए, ताकि पीड़ित समुदाय को कुछ हद तक सांत्वना मिले। हिंदू धर्म की देवी के इस अपमान को गंभीरता से लेने का आग्रह पुलिस अधीक्षक से भी किया गया है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म या धार्मिक प्रतीकों का अनादर करने का साहस न करे। आजाद सेवा संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो वे उग्र तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंंगे।

Spread the love